इलैक्ट्रिक टू वीलर स्कूटी या बाइक लेने की सोच रहे है तो ये आप केलिए है इंडया के टॉप ९ इलैक्ट्रिक टू वीलर in Details,

0

Table of Contents

   OLA Electric  S1/ OLA S1 PRO खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें कीमत, क्षमता, गुडवत्ता, अंतर, स्पीड, milage in details

यह एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ELECTRIC SCOOTER है और यह एक वेरिएंट 11 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है आज के समय में ओला इलेक्ट्रिक एस1 और एस1 प्रो एक ऐसी तकनीक है जिसमे हम अपना समय समय बचा कर अपना काम जल्द से जल्द पूरा कर सकते है यह एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके लिए आप काफी समय से रुके हुए थे और यह मेक इन इंडिया ओला की तरफ से इंस्टिट्यूट है और यह ओला की तरफ से आई है काफी लोग इसके बारे में डिटेल देखना चाह रहे हैं

OLA Electric  S1/ OLA S1 PRO Specificatio: ओला की कंपनी निर्माता

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ओला एक भारतीय इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर ELECTRIC SCOOTER निर्माता कंपनी है जो बेंगलुरु में स्थित है इंडियन कंपनी यह कोशिश कर रही है कि ना वो केवल एक स्कूटर लॉन्च करें बल्कि एक नया रिवॉल्यूशन लॉन्च करें अगर आपकी बहुत ही ज्यादा रनिंग नहीं है और आप सिटी में ही चला रहे हैं तो यह आपकी एक अच्छी पसंद हो सकती है!

स्क्रीन:— यह एक इलेक्ट्रिक नही बल्कि स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसमें चाबी के अलावा आप इसे फोन से भी स्टार्ट कर सकते हैं और इसके स्क्रीन पर एंटर पासवर्ड से भी आप स्टार्ट कर सकते हैं यह काफी सिंपल साइट टिक्स है इसमें फाइबर फिनेस्ट दिया हुआ है आगे इसकी लाइट्स एलइडी ऑन इसके इंडिकेटर साइड में ही है इसमें दो स्पीकर है जो आप दोनों ऑपरेट कर सकते हैं मैप सर्च कर सकते हैं डिस्प्ले चॉइस कर सकते हैं

सिटी एक्ट इस बेस्ट क्या सकते हैं जिससे कि स्टाइलिंग के लिए सस्पेंशन नोटिस ऑन द फ्रंट स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं फ्रेम  टाइप, फ्रंट सस्पेंशन, रियर सस्पेंशन, फ्रंट ब्रेक टाइप, रियल ब्रेक टाइप, इसका फ्रंट टायर देखते हैं तो टायर में नोट करेंगे आप डिस्क ब्रेक है

सीट:— अगर इसकी सीट के बारे में बात करें तो दो लोग बैठ सकत्ते है अगर दोनों लोग हेल्थी हैं तो एक ही कंफर्टेबल होकर बैठ सकता है मतलब दो हेल्थी लोग एक साथ अच्छे से कंफर्टेबल होकर ड्राइव नहीं कर सकते यह थोड़ी सी कमी है यानी सीट को थोड़ी और बड़ी बनाया जा सकता था कंफर्टेबल बनाया जा सकता था। अगर आप काफी टोल है तब भी आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी आगे स्पेस काफी अच्छा है आपके घुटने स्कूटी को नहीं टच कर पाएंगे

  OLA Electric  S1

OLA Electric  S1/ OLA S1 PRO चार्ज होने में कितना समय लेती है ?

S1pro चार्ज होने में 6:30 घंटे लेती है और इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर है और फास्ट चार्जिंग में यह है स्कूटर 18 मिनट की चार्जिंग में 75 किलोमीटर तक की रेंज दे देता है। कंपनी के चार्जर से चार्ज करेंगे तो अप्रॉक्स में लेकर 15 मिनट में 75 किलोमीटर का रेंज मिल जाएगा। अगर हम इसकी रेंज की बात करें तो एस1 की नार्मल रेंज इसकी 121km, स्पॉट ट्रेन 90 km और s 1 pro की नार्मल रेंज वन एट 181 km हाइपर रेंज 75km है

फैक्ट्स: सेंटर पार्क की बात करें तो वहां एक एलिमेंट्स किया गया है जो कि बेसिकली बैटरी को कनेक्ट करता है वह प्लेन के फ्लैट भी किया जा सकता था। क्वालिटी फिनिश्ड थोड़ी कम है फास्ट चार्जिंग ऑप्शन नहीं है स्पेस काफी कम है आगे

OLA Electric S1/ OLA S1 PRO बैटरी कितना चलती है ?

 —ओला बैटरी में बैटरी आपको सर्वश्रेष्ठ ऊर्जा भरत प्रदान करने में तय की गई है यह सुनिश्चित करता है कि आपको उत्तम श्रेणी में अधिक वोट स्पेस और स्वर्ण मानव सुरक्षा मिले इस बात का ध्यान दें कि ज्यादातर ओला कर्मियों के अलावा किसी अन्य द्वारा बैटरी को हटाने से वारंटी जीरो हो जाती है बैटरी का साइज 2.98 KWH है चार्ज कैपेसिटी 750W है। S1 होम चार्जिंग पर 4 घंटे 48 मिनट और S1 PRO को 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है इसे घर में चार्ज करने की लागत बताई जाए तो S1 की ₹30 है और S1PRO की ₹40

इसमें आपको दो ऑप्शन मिलते हैं OLA S1/OLA S1 PRO FEATURE

SPECIFICATIONS1S1PRO
HOME CHARGE4HR 48 MIN6HR 30 MIN
FAST CHARGE75 KMIN 80 MIN75 KMIN 80 MIN
BATTERY SIZE2.98KWH3.97KWH
APPROX HOME CHARGING COST30 RS40 RS
CHARGER CAPICITY750W750W
TOP SPEED90 KM/P115 KM/P
RANG121 KM181 KM
POWER8.5 KW8.5 KW
TORAVE58 NM58 NM
DRIVE MOODESNORMAL, SPORTNORMAL, SPORT, HYPER
PriceOLA Electric  S1 Price 1.30 lakhOLA S1 PRO Price 1.40 lakh

FEATURES OLA S1/OLA S1 PRO

PROXIMITY LOCKCRUISE CONTROL
RECEIVE CALLHMI MOODS WITH SOUNDS
INFATAINMENTOTA UPDATES+TARCED UPDATES
GEO FENCINGHILL HALD CONTROL

 2. Gravton motors quanta Electric (ex showroom 99,000) खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें कीमत, क्षमता, गुडवत्ता, अंतर, स्पीड, milage in details

इंडिया में  बनाए गए व्हीकल की तो इंडिया में बनाए गए व्हीकल्स कितना जबरदस्त होते हैं यह आपको बताने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है यह क्वालिटी काफी अच्छी है

लॉन्ग टर्म में ड्यूरिबिलिटी यानी टिकाऊपन काफी अच्छा मिलेगा और बहुत सारे स्टार्टअप हैं जो प्रॉपर इंडिया कंडीशन में टेस्टिंग करके अपने-अपने व्हीकल्स को लांच कर रही है जिसमें एक gravton moters guanta Electric है

gravton moters guanta की जब टेस्टिंग चल रही थी तो टेस्टिंग के दौरान इसे इंडिया की सबसे खतरनाक सड़कों पर चलाया गया है और यहां पर इसे कुछ रिकॉर्ड कायम किए हैं नॉनस्टॉप कन्याकुमारी से खारदुंगला तक चलाया गया और 18,500 फीट की चोटी पर पहुंचाया गया है यह 4,011km मात्र 400₹ की बिजली का इस्तेमाल करके जा पहुंची है मतलब 10 पैसे पर किलोमीटर इसका रनिंग कॉस्ट है

बैटरी की जानकारी

ग्रेटर मोटर्स कोटा में आपको बैटरी के दो ऑप्शन मिलते हैं अगर आपने दो बैटरी लगा लिया तो यह आपको इको रेंज 300 किलोमीटर प्रोवाइड करती है यह रेंज इंडिया में कोई और स्कूटर नहीं ऑफर कर रही! 3kw की बैटरी फुल चार्ज होने में 4:30 घंटे का समय लगता है और  एक बार चार्ज होने पर 160 km जा सकती है इसकी इको रेंज 160km, सपोर्ट रेंज 80km तक जा सकती है

व्हील के अंदर ही इसका हब मोटर लगा हुआ है और यह हब मोटर भी  3kw की हब मोटर है जो 260kg के साथ 18डिग्री की चढ़ान पार कर सकता है बैटरी और हब मोटर 3 साल की वारंटी मोटर पर मिलती है और 1 साल की वारंटी कंट्रोलर के ऊपर मिल जाती है

इसे बाइक कहना गलत नहीं है इसके सारे स्पेसिफिकेशन जो है वह बाइक के ही दे रखे हैं इसमें टैंक इसलिए निकाला है ताकि आगे स्पेस अच्छा मिल जाए और डेली लाइफ में यह हेल्पफुल है

हेड लाइट led, डिस्क ब्रेक प्लेट डिजाइन काफी अच्छा है टायर साइज रियर है 17 इंच का है व्हील टाइप अलोय है मैक्सिमम स्पीड इसकी 17kmph  है मैक्स टॉर्क180Nm है

Max speed70kmph
Eco mood160km
Sport mood80km
Hub motor3kw
Motor warranty3 years
Control warranty1 year
Charging time3 hours
Battery capacity1.8kwh
Tyre size front2.75-17
Tyre size rear3.00-17
Wheel typeAlloy
TypeAutomatic
Mileage(claimed)Na kmp
priceGravton motors quanta price 99,000/-

 3. REVOLT RV 400 Electric ON ROAD PRICE 1,75000/- खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें कीमत, क्षमता, गुडवत्ता, अंतर, स्पीड, milage in details

यह एक इलेक्ट्रिक बाइक एक मस्कुलर पेट्रोल टैंक लगता है इसका मतलब पेट्रोल टैंक की तरह लगता है क्योंकि इसमें बैटरी रखी हुई है और यह EV है मगर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है लेकिन देखने में लगती नहीं इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है

आगे की तरफ देखेंगे तो पूरा डिजाइन से अच्छे से कवर किया गया है जिसे देखने में यह थोड़ी सी प्रीमियम फीलिंग देती है 2023 में इसे न्यू अपडेट दिया गया है  एंड्राइड मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है ब्लूटूथ नेवीगेशन इत्यादि मिलता है इसमें एक खास बात यह भी है आगे राइट हैंड साइड हैंडल में एक साउंड का बटन भी मिलता है जिससे आप बाइक की साउंड ऑन ऑफ कर सकते हैं इसका साउंड चेंज भी कर सकते हैं

WARRANTY बैटरी और मोटर की कंपनी आपको 5 साल की वारंटी देता है और मीटर और चार्जर की 2 साल की वारंटी मिलती है 5 साल तक 75000 किलोमीटर की वारंटी आपको मिल जाएगी कंपनी की तरफ से

इसमें आपको 240mm डिस्क ब्रेक मिल जाती है

इसमें खास बात यह है कि दोनों ब्रेक एक साथ लगते हैं पीछे भी आपको डिस ब्रेक मिल जाती है और यह हब मोटर बाइक वाली है तो वैसे चलने पर ज्यादा झटके के नहीं देगी ड्रम ब्रेक हम मोटर नहीं हैं रीजेनरेटेड ब्रेकिंग सिस्टम आपको मिल जाता है 3kw की मिड ड्राइव मोटर मिलती है नार्मल 72V

आपको इसमें ट्यूबलेस टायर मिलता है MRF GRIP टायर मिलता है

Tyre type                                  MRF GRIP

front tyre size                          19/80.17

back tyre size                          120/80.17

light                                         LED         

Seet height                               814mm

Battery capacity                       3. 24KW की है

Battery type                               lithium ion

Battery weight                          80kg

Battery charger time               4hours

Normal voltage                        72V

Normal rang                           110km speed 65kmph

Eco rang                                 160km 45kmph

Sport rang                              85km 85-90kmph

Price                                        1,75000/-

यानी हाइट 5 फुट 4 इंच से कम है तो प्रॉब्लम हो सकती है बाइक चलाने में

Motor मोटर 3KW की है 15 एंपियर की शौक से आप इसे घर पर भी चार्ज कर सकते हैं यानी यह रिमूवल बैटरी है बैटरी का वेट 80 किलो का है battery  4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और 130 से 150 किलोमीटर की रेंज देती है बैटरी लिथियम आयन बैटरी है! बैटरी कैपेसिटी 3. 24KW की है

 4.  OKINAWA PRAISE Electric SCOOTER : ON ROAD PRICE 90,282/- खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें कीमत, क्षमता, गुडवत्ता, अंतर, स्पीड, milage in details

ओकीनावा प्रेस में।आपको 7 कलर ऑप्शन ।मिलता है   Sun orange, seafoon green, red, black, militory green,  blue, mocha brown

ओकिनावा प्रेज में आपको सीट की हाइट 774-800mm मिल जाती है

ओकिनावा एक चीनी कंपनी नही वल्कि ओकीनावा ऑटोटेक एक भारतीय दोपहिया इलेक्ट्रिक निर्माता है। और इसका मुख्यालय गुड़गांव हरियाणा भारत में है ओकीनावा की मैक्सिमम स्पीड 58-75 kmph है

एक बार चार्ज करने पर 1500 से 2000 किलोमीटर तक चलने में यह सक्षम है और बैटरी को 2-3 घंटे चार्ज किया जाता है फास्ट चार्जिंग टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है आपको इसमें बैटरी 72V मेंटेन फ्री मिल जाती है बैटरी चार्ज होने में 2 से 3 घंटे का समय लगाती है आपको इसमें यूएसबी चार्जर  मिलेगा बैट्री कैपेसिटी 3.3kwh की है जोकि लिथियम आयरन से बनी हुई है बैटरी वारंटी आपको 3 साल की मिलती है और मोटर वारंटी भी 3 साल की

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो पावर और परफॉर्मेंस में मैक्सिमम पावर आपको 2.500Wऔर रेटिंग पावर 1000W आराम से मिल जाएगी

OKINAWA PRAISE Electric ब्रेक व्हील्स एंड सस्पेंशन

सस्पेंशन में आपको फ्रंट सस्पेंशन हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है सेकंड में  रियर सस्पेंशन आपको डबल शौकर विद डबल ट्यूब टेक्नोलॉजी वाला मिलता है व्हील टाइप आपको एलॉय मिलता है फ्रंट व्हील साइज आपको 12 इंच और रियर व्हील साइज आपको 12 इंच का मिलेगा

OKINAWA PRAISE Electric FEATURE

ऑडोमीटर डिजिटल मिलेगा रीजेनरेटिव  सिस्टम मिलेगा टचस्क्रीन इसमें नहीं है स्विफ्टलाइन नहीं है हेड लाइट टाइप जो है वह एलईडी है!

इसमें आप को मैक्सिमम स्पीड 15 से 75 KMPH मिलती  है ड्यूरिंग रेंज 170 KM फुल चार्ज होने पर है और टॉप स्पीड यानी सपोर्ट रेंज  58 KMPH कर्ब वेट 150kg है

5. Bajaj chetak  Electric SCOOTER  1.52 lakh खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें कीमत, क्षमता, गुडवत्ता, अंतर, स्पीड, milage in details

कंपनी की ओर से फिलहाल इसका एक ही वेरिएंट बाजार में मिलता है इसमें इंडिगो मैटेलिक हेज़लनट वैल्यूटो ब्रुकलिन ब्लैक जैसे रंगों का ऑप्शन मिलता है दिल्ली में चेतक इलेक्ट्रिक की कीमत 1.52 लाख रुके है और बाकी शहरों में इसकी कीमत में बदलाव हो सकता है

इस स्कूटर में खास बात यह है कि यह दूसरे स्कूटर की तरह आवाज नहीं करता यह आईसी इंजन वाले स्कूटर की तरह शोर नहीं मचाते बिल्कुल शांत स्कूटर है चलाने पर कोई आवाज नहीं है स्कूटर का पिकअप भी काफी अच्छा लगा और आसानी से है जरूरी सीट हासिल कर लेता है

बजाज चेतक के स्कूटर की बात करें तो यह है यामहा के फैसलों से मिलता जुलता है कंपनी ने पुराने दौर के आईसी इंजन वाले बजाज चेतक की तरह ही इसमें भी  LED लाइट्स दी है जो देखने में काफी सुंदर लगती है

Bajaj chetak Electric SCOOTER  बैटरी चार्ज होने में कितना खर्चा लगता है

कंपनी का कहना है कि स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 3 यूनिट के आसपास की बिजली खर्च होती है अगर हिसाब किताब लगाया जाए तो 3 यूनिट की बिजली में 80 किलोमीटर का सफर किया जा सकता है और अगर एक यूनिट बिजली का दाम 6 से ₹7 के बीच रखा जाए तो सिर्फ ₹20 में चार्ज किया जा सकता है बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ₹20 में 80 किलोमीटर का सफर किया जा सकता है

Bajaj chetak Electric SCOOTER फीचर्स

अगर इसके फीचर्स की बात की जाए तो स्कूटर के साथ आपको एक एक रिमोट से दिया जाता है जो व्यक्ति अपनी जेब में रख कर एक निश्चित दूरी के बाद स्कूटर काम करना बंद कर देता है और यह सुरक्षा के लिए काफी अच्छा है यानी अगर कोई और आपकी मर्जी के अलावा स्कूटर ले जाता है तो एक निश्चित दूरी आने पर वह स्कूटर काम करना बंद कर देगा

बाकी स्कूटर में एकऑप्शन दिया जाता है लेकिन इसमें एक बटन दिया गया है जिसे दबाने पर स्कूटर को लॉक या अनलॉक किया जाता है यह फीचर आपको तब परेशान कर सकता है जब आपकी रिमोट की बैटरी खराब हो जाए तो उस समय आपको दूसरे रिमोट की जरूरत पड़ सकती है अगर रिमोट खो जाए तो भी आपको दूसरी रिमोट की जरूरत पड़

Bajaj chetak Electric SCOOTER रेंज

इसमें Bajaj chetak Electric की बॉडी मजबूत होने के कारण इसका असर बैटरी की रेंज पर होता है इस स्कूटर में मेटल बॉडी मिलती है जिसमें मजबूती तो मिलती है लेकिन से 90 किलोमीटर की रेंज मिल पाती है अगर इसकी ताकत की तो 3.8kw/4.1kw —5.1bhp/5.4bhp, है और  पीक टॉर्क 1400 आरपीएस पर 16.2 NS रखा गया है

 इसके अलावा अगर आपको स्कूटर में स्टोरेज के लिए ज्यादा स्पेस चाहिए क्योंकि इसमें बूट में फुल साइज हेलमेट नहीं रख सकते

Bajaj chetak Electric SCOOTER बैटरी की जानकारी

कंपनी ने Bajaj chetak Electric स्कूटर को बेहतरीन तरीके से डिजाइन करने के साथ ही पावरफुल मोटर भी दी है जिससे इसमें 7.5 बीएचपी और 10.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है मिलता है बजाज चेतक की बॉडी मेटल टेक्नोलॉजी की है इसकी रेंज 90 किलोमीटर है टॉप स्पीड 70 किलोमीटर पर आवर है चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का टाइम ले लेती है सिटिंग पोजिशन इसकी कंफर्टेबल है लाइट एलईडी है बैटरी 3 किलोवाट जो बॉडी का पार्ट है मतलब बैटरी रिमूवल नहीं है अगर बात करें इसके चार्ज होने की तो यह स्लो चार्जिंग है सेफ्टी का ध्यान रखते हुए ताकि बैटरी हिट ना करें स्लो चार्जिंग पर रखा गया है

एलईडी लाइट एलईडी इंडिकेटर और 50.4 वोल्ट के हैं 6.4 AH लिथियम आयन की बैटरी है सीट के नीचे 18 लीटर जगह है 12 इंच एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर है

 6. HERO ELECTRIC OPTIMA SCOOTER खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें कीमत, क्षमता, गुडवत्ता, अंतर, स्पीड, milage in details

हाल ही में हीरो इलेक्ट्रिक ने  अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो का अपडेट्स मॉडल जिसमें दो वेरिएंट है वह शोकेस किया है

पहला है HERO ELECTRIC OPTIMA CX 2.0

 दूसरा है HERO ELECTRIC OPTIMA CX 5.0

हीरो ऑप्टिमा की बैटरी लिथियम आयन बैटरी है अगर बैटरी कॉस्ट की बात करें तो कंपनी ने पूछने पर उसने बताया है कि रिप्लेसमेंट की लागत है वह ₹20000 है

48 किलोमीटर की टॉप स्पीड पर घंटा पर देता है इसका वजन 93 किलो है

इसकी फीचर्स की बात करें तो स्पीडोमीटर डिजिटल है एडीशनल फीचर्स वॉक असिस्टेंट है डिस्प्ले है

ऑप्टिमस सी एक सिंगल बैटरी स्कूटर है एक बार फुल चार्ज होने पर कितने किलोमीटर का माइलेज देती है तथा हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा डबल बैट्री है स्कूटी एक बार फुल चार्ज होने पर 113किलोमीटर का माइलेज देता है

HERO ELECTRIC OPTIMA एक आकर्षक दिखने वाला स्कूटर है

हीरो का काफी पॉपुलर मॉडल है जिसे हीरो ऑप्टिमा कहते हैं और यह उनका HX मॉडल है HX मतलब है हाई स्पीड और लो स्पीड यह दो वेरिएंट्स में अवेलेबल है हाई स्पीड और लो स्पीड तो फेले शुरू करते है गाड़ी के बारे में

न्यू वर्जन में गाड़ी में काफी चेंज हुए हैं कलर्स काफी लांच हुए हैं पैनल्स की जो फर्निशिंग है वह काफी अच्छी हुई है स्विच इसकी जो क्वालिटी है वह अब बढ़िया हो गई है यह बहुत जरूरी है इलेक्ट्रिक गाड़ियों में किसी  इलेक्ट्रिक गाड़ी का और स्विच  का कनेक्शन बहुत ही ज्यादा करीब है बाकी ऐसे भी छोटी-छोटी मैकेनिकल चीज है जैसे फुट्रस उसका खोलना बंद होना काफी स्मूथ हो गया है पहले के अकॉर्डिंग

दूसरी चीज है कि पहले के मुकाबले में गाड़ी में आवाज बहुत कम है थोड़ी सी सीट की ऊंचाई ज्यादा है एक्टिवा से थोड़ी सी ऊंची है और दिक्कत होगी अगर आप साडे 5 फुट से छोटे हैं

इसमें एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है आपके फोन को चार्ज करने के लिए पहली बार हीरो इलेक्ट्रिक बाइक में कोई हाई स्पीड गाड़ी है जिसमें आपके पास मोर सिलेक्शन के लिए कुछ भी नहीं है मतलब आपको दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है गाड़ी हमेशा ही ECO मोड में ही चलती रहेगी

इसमें आपको सिंगल बैटरी मॉडल भी मिलता है और डबल बैट्री मॉडल में आपको कम से कम 100 किलोमीटर से ज्यादा की RANG आपको मिलती है तो अगर आपका कुछ व्यवसाय है जिसमें आपको कुछ डिलीवरी  करनी है तो और रोज कि आपकी 60 70 किलोमीटर रनिंग होती है तो यह मॉडल आपके लिए एकदम बढ़िया है

रेंज बढ़ाने के लिए कंपनी में काफी सारी चीजें की हैं तो सबसे पहले टॉप स्पीड के बारे में बात करते हैं टॉप स्पीड को 48 के आसपास लिमिट किया गया है क्योंकि हमें पता है जितनी ज्यादा आपकी SPEED जाती है उतना रेंज कम हो जाता है टॉप स्पीड कम होने की वजह से भी रेंज बढ़ जाती है जैसे की बैरिंग के फ्रिक्शन कम हो गए हैं बैटरी का साइज बढ़ा दिया गया है तो इन सारी चीजों से आपको रेंज मिला रहा  है

HERO ELECTRIC OPTIMA बैटरी

बैटरी का जो डब्बा है वह पहले स्टील में बनाया जाता था पर आजकल वह FRP में बनाना शुरू कर दिया गया है तो उससे भी फर्क पड़ रहा है रेंज में थोड़ा सा ! इस गाड़ी के अनोखी बात किया है कि इसमें दो बैटरी गाड़ी के साथ आपको 2 चार्जर मिल रहे हैं दोनों बैटरी आप चार्ज कर सकते है!अगर आप दोनों चारजर डिग्गी में रखते हैं तो आपकी डिग्गी की जगह खत्म हो जाती है यह बैटरी रिमूवल है! इसमें बैटरी एक खत्म होने के बाद आप दूसरी बेटी का यूज कर सकते हैं एक साथ दोनों बैटरी यूज नहीं होती हैं बैटरी 11 किलो की है! रफली 60 70% ये गाड़ी अब भारत में बन रही है सुनने में आया है इसकी बैटरी की असेंबली जो है वह हीरो ने खुद अपनी फैक्ट्री में करना शुरू कर दिया है टायर जो है वह मेट्रो के टायर लगे हुए हैं गाड़ी में

HERO OPTIMA CX2.0HERO OPTIMA CX5.0
CX2.0 WEIGHT 93 kgCX5.0 WEIGHT 103 kg
LFP SINGLE BATTERYDOUBLE BATTERY
 BATTERY LITHIUM IONLITHIUM ION
BATTERY 2KWH/89kmp  CHARGE RANGBATTERY 1.9KW/ 113kmp CHARGE RANG
TOP SPEED 48 kmphTOP SPEED 55kmph
GROUND CLEARANCE 165mmGROUND CLEARANCE 165mm
MOTOR POWER 1200MOTOR POWER 1200
CHARGING 4 HRSCHARGING 4 HRS

7. TVS IQUIBE ELECTRIC :ON ROAD PRICE  98,564 खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें कीमत, क्षमता, गुडवत्ता, अंतर, स्पीड, milage in details

टीवीएस आइक्यूब मैं आपको तीन कलर देखने को मिलेंगे टाइटेनियम ग्रे शाइनिंग फैन पर्ल व्हाइट कलर

बात करते हैं इसकी आइक्यू रेंज की 100 किलोमीटर है  इसकी इको रेंज 100kmph है पावर मोड रेंज 75kmph  की रेंज में मिलती है वही दोस्तों इसमें रिवर्स का भी ऑप्शन है

अगर टॉप स्पीड की बात की जाए तो 78 किलोमीटर पर आवर की स्पीड है

चारजर की बात करें तो दो चार्जर का ऑप्शन दिया गया है पहला चार्जर जो नॉर्मल है जो कि 6.50 वोट का है जो सड़े 4 घंटे में चार्ज कर देता है और दूसरा चार्जर 950 वोट है जो ढाई घंटे में चार्ज कर देता है

इसकी पिक पावर मिलती है 4.4 किलो वाट की है पिक टॉक मिलता है 140mm का मिल जाता है पावर की बात की जाए तो 0.40kmph है

इसका वेट 1,17.2KG है अमन जुपिटर से कंपेयर करें तो उससे काफी ज्यादा वजन रखा गया है टीएफटी क्लस्टर 5 इंच का मिल जाता है उसका चार्जिंग टाइम 4 घंटे है! लिथियम आयन बैटरी है बैटरी की 3.04-IP67 वोल्टेज 52  बीएमएस कंट्रोल प्रोटेक्शन सिस्टम है

TVS IQUIBE ELECTRIC  SCOOTER

 8.  ULTROVIOLETTE F77 ELECTRIC बाइक  ON ROAD PRICE 3,80,000/- खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें कीमत, क्षमता, गुडवत्ता, अंतर, स्पीड, milage in details

इलेक्ट्रिक बाइक लिस्ट में अल्ट्रावायलेट f77 बाइक काफी सुर्खियों में बनी हुई है और यह बाइक इस साल नवंबर 2024 में लॉन्च कर दी जाएगी लेकिन फिलहाल इस बाइक की प्री बुकिंग चल रही है तो लांच करने के बाद दिसंबर या जनवरी में इसकी डिलीवरी स्टार्ट कर दी जाएगी

यह अब तक की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक बाइक है इसे भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक कहा जाता है साथ ही इसकी कीमत भी बहुत अधिक है

अल्ट्रावायलेट ने किस की खास बात यह बताई है इसकी डिजाइन में आपको कहीं भी एक्सपोज बोल्ट स्क्रूज देखने नहीं मिलेंगे स्लीमलेस डिजाइन बाइक कर रखा गया है इसमें परमानेंट मैग्नेट AC मोटर का यूज़ किया गया है इसमें क्वालिटी कंट्रोल टेक्नोलॉजी दी गई है फ्रेम इसका स्टील ट्रेलेस  दिया गया है साउंड सेटिंग मिलती है

MAX SPEED 152kmph , RANG 307km/charge, BATTERY CAPICITY 10.3kwh, BATTERY WARRANTY 8yrh/100000km, MOTOR POWER 32,000, बाइक में आपको पावर 30 बीएचपी  और और टॉर्क आपको 90 nm मिलेगा

इस बाइक में आपको तीन विकल्प दिया गया है

NORMAL F77F 77 RECONF 77 LIMITE
Power :            36.2hpPower :             389hpPower :            40.5hp
Toque :            85nmToque :              95nmToque :            100nm
Top speed :     140kphTop speed :       147kphTop speed :      152kph
0-100kph         8.3 sec0-100kph :         8sec0-100kph :        7.8sec
206km IDC rang307km IDC rang307km IDC rang
  Limited to 77 units
Price :             3,50,000/-Price :                4,50,000/- Price :               5,50,000/-

 9.  SIMPLE ENERGY ONE ELECTRIC SCOOTER  : ex showroom price 1,10,000/- खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें कीमत, क्षमता, गुडवत्ता, अंतर, स्पीड, milage in details

SIMPLE ENERGY ONE ELECTRIC SCOOTER यह पहले भी लॉन्च हो चुका है लेकिन अब इसे मिलती है नहीं लाइट बेहतर बैटरी ज्यादा स्पीड कंपनी ने इसे एक बर्ड्स के डिजाइन से बनाया गया है इसको 12 इंच के टायर दिए गए हैं बट इस स्कूटी पर थोड़े छोटे लगते हैं सिंपल एनर्जी यह कहता है कि उन्होंने इसे जितना हो सके एक नॉर्मल पेट्रोल स्कूटर की तरह बनाने की कोशिश की है इसका मतलब यह है कि इसे बहुत ही वाइट फ्लो पैक मिलता है ग्रोसर्स के लिए आपको फूटरस भी बहुत बढ़िया मिलता है अगर आप लंबे हैं तो यह भी आपके लिए ठीक है

सिंपल एनर्जी आपको चार कलर में उपलब्ध है रेड मैट ब्लैक ब्लू और वाइट 30mm को बूट स्पेस मिलता है

सीट के नीचे पोर्टेबल मिलती है जिसे आप बाहर निकाल सकते हैं चार्ज कर सकते हैं अपने मुताबिक इसके अलावा इसकी एक फिक्स बैटरी भी है जो सबसे ज्यादा चार्ज प्रोवाइड करती है फीचर की बात करें तो इसे 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट प्लास्ट मिलता है जिसे आप अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं

स्क्रीन पर आपको चार राइट मिलती है इको राइट दश सोनिक! बैटरी में दो विकल्प दिए गए हैं बड़ी बैटरी फिक्स बैटरी है चार्जर टाइम उसका 2:45hrs है पोर्टेबल बैटरी 7.5 मिनट में चार्ज हो जाती है दोनों साथ में 4.8kwh की कैपेसिटी रखते हैं और 4 घंटे लगते हैं दोनों फुल चार्ज होने में

Fully charge होने पार यह स्कूटर आपको eco mood 200km की रेंज देता है! स्कूटर की Nominal power 6bhp, peak power 12bhp, peak torque 72nm है इसका वेट 115kg है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here