Title1- Tata nexon ev कार भी एक इलेक्ट्रॉनिक कार है इस कार को tata moters kampani ने बनाया है इस कार में सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है
Title2- इस कार को लांच करने का एक खास मकसद था वह यह था की यह कार अन्य कार के मामले में सबसे कम पर्दूषण फैलता है जिससे इस कार को पर्यावरण का मित्र भी कहा गया है
Title3- इस कार में 30.2 kwh पावर का एक बैटरी पैकआता है इसके साथ एक 95 kw का मोटर आता है जो इस बैटरी को चार्ज करता है
Title4- इस कार को एक बार फुल चार्ज करने में लगभग 8 -9 घंटे का समय लगता है इस कार को एक बार चार्ज कर देने पर यह कार लगभग 312 किलोमीटर दूरी तय कर सकता है
Title5- इस कार की लंबाई लगभग 3.994 मीटर है चोराई लगभग 1. 811 मीटर है साथ ही इसकी ऊचाई की बात करे तो लगभग 1.607 मीटर है
Title6- अभ बात करे तो इस कार की दाम की तो इस कार की दाम अभी मार्केट में लगभग 14 लाख से 17 लाख के बिच में है