SBI E Mudra Loan के लिए आप के पास एक छोटा बिज़नेस होना चाहिए जीसके  आधार पे आप उस बिज़नेस को दिखा के लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

SBI E Mudra Loan करने के लिए आप के पास SBI का ६ माह पुराना खता होना चाहिए चालू या बचत खता दोनों में से कोई भी चलेगा,

इ मुद्रा लोन के लिए  SBI बैंक ने अधिक से अधिक लोन की राशि १ लाख रखी है

SBI E Mudra Loan के लिए जो अधिक से अधिक अवधि यानि टर्न ईयर को  कितने साल तक की EMI बनवा सकते हो वो बैंक ने ५ साल रखी है,

E Mudra Loan इसलिए इसका नाम रखा गया है की ऑनलाइन अप्लाई करते ही बैंक ने एक राशि तय की  है जिसके लिए आप को ब्रांच के चक्कर काटने की जरुअत नहीं है वो ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद ही मिल जायेगा और वो राशि स SBI E Mudra Loan की ५०००० तक है

इ मुद्रा लोन में ५०००० तक लोन तो बैंक ने माप दंड बनाये है उनको ऑनलाइन पूरा करते ही आप को लोन ऑनलाइन ही मिल जायेगा लेकिन ५०००० से १ लाख तक के लिए आप को अपने पास के SBI ब्रांच में जाना पड़ेगा और कुछ डॉक्यूमेंट जो माप  दंड के हिसाब से जरुरी है उनपे साइन करने पड़ेंगे

SBI E Mudra Loan प्राप्त करने के लिए जरुरु डाक्यूमेंट्स 

कर्रेंट अकाउंट या सेविंग अकाउंट डिटेल्स – आप के बिज़नेस का नाम पता और कब सुरु हुआ इस तरह की आप  के बिज़नेस से रिलेटेड सारी  डिटेल्स – आप का आधार नंबर आप के अकाउंट में अपडेट होना चाहिए जिस अकाउंट को लोन के लिए आप अप्लाई करना चाहते  है – इ मुद्रा लोन के लिए जाती विवरण भी देना अनिवार्य है – नंबर हो या उद्योग आधार दुकान अस्थापना प्रमाणपत्र या अन्य  व्यवसाय प्रमाण पत्र यदि उपलब्ध है तो

sbi  इ मुद्रा लोन के लिए आप  sbi के वेबसाइट पे जा कर ऑनलाइन अप्लाई कर   सकते है 

और ऐसी जानकारी के लिए निचे लिंक पे विजिट करे