एलन मस्क की जीवनी |elon musk biography

0
biography of elon musk

एलन मस्क की जीवनी

एलन मस्क का जन्म  28 जून 1971 में  प्रिटोरिया, त्रांसवाल, दक्षिण अफ़्रीका में हुआ था| एलन मस्क के पिता का नाम  एरोल मस्क है. एलन मस्क माता का नाम मेई मस्क है एलन मस्क को कई देशो की नागरिकता प्राप्त हो चुकी है दक्षिण अफ़्रीका (1971–वर्तमान) कनाडा (1989–वर्तमान) संयुक्त राज्य (2002–वर्तमान). एलन मस्क का व्यवसाय उद्यमी, इंजीनियर,आविष्कारक, और निवेशक

एलन मस्क का सुरुवाती और पारिवारिक जीवन|

एलन मस्क के पिता एरोल मस्क पेसे  से  एक पायलेट और इलैक्ट्रिक इंजीनियर थे और उनकी माता मेई मस्क एक मोडल और आहार विशेषज्ञ थी. एलन मस्क का एक भाई जिसका नाम किम्बल मस्क और एक बहन जिसका नाम टोस्का मस्क है. १९८० में एलन जब ९ साल के थे तब इनके माता पिता का तलाक हो गया था तब से वे अपने पिता के साथ रहने लगे थे ,

एलन मस्क का स्कूलिंग & collage,

एलन मस्क  अपनी स्कूलिंग १० ,१२ अपने पिता के पास रह कर साउथ  अफ्रीका में ही पूरी की थी बाद में उनके पिता ने दूसरी सदी कर ली इसलिए उन्होंने अलग रहने का फैसला किया और वो १७ साल की आयु में अमेरिका जाना चाहते थे लेकिन नहीं जा पाए तो उन्होंने कनाडा में अपनी माँ के  रिस्तेदार के यह जाने का फैसला किया. वे कनाडा में जाकर अपनी पढाई इस्टार्ट की और यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया से फिजिक्स की BA  की डिग्री प्राप्त कर ली , और व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से इकोनॉमिक्स (BE) की डिग्री भी प्राप्त की.और साथ में कनाडा की नागरिकता भी उनको मिल गयी. और फिर वे 1995 में फिजिक्स में पीएचडी करने अमेरिका चले गए, और वहां की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया, लेकिन कुछ दिनों के अंदर ही हुन्हो ने पढाई छोड़ दी,

अमेरिका पहोचने के बाद एलन मस्क,

एलन मस्क  जब अमेरिका पहोचे तब उन्होंने वहा की collage में एडमिस्शन लिया उसके कुछ दिन बाद ही collage छोड़ दिया क्यो  की वो १७ साल के जब थे तभी से  अमेरिका जाना चाहते  थे उनको कही न कहि ये एहसास था की उनके सपने वो वही जा कर हकीकत में धरातल पर उतारपायेंगे और उन्हों ने वही किया अपने भाई किम्बल मस्क के साथ मिल कर Zip2 नामक कंपनी खोली और ये तो अभी सुरुवात थी|

एलन मस्क  की अब तक की बनायीं हुई सारि कंपनी कंपनी की डिटेल्स | Company details of Elon Musk’s entire company made so far,

Elon Musk  अब तक टोटल ८ कपनी को चला रहे है,(1) Zip 2 Founded 1995,(2) PayPal 2 Founded 1998, (3)SpaceX Founded 2002, (4)Tesla, Inc Founded  2003,(5) openai Founded 2015 (6)  neuralink Founded 2016 (7) The Boring Company Founded 2016, (8)Hyperloop Founded 2017,Tesla, Inc

Elon Musk  का परिवार Wife Children & Girlfriend,

Elon Musk   की पहली वाइफ जस्टिन विल्सोना (Justine Wilson),

ने Zip2 और paypal २ सफल कपनी की अपनी हिस्से दारी बेचने के बाद उनके पास काफी पैसे थे तो उन्हों ने  सन् २००० में जस्टिन विल्सोना से सादी कर ली उसके बाद उनका एक बीटा हुआ लेकिन १० सप्ताह  बाद हो बीमारी से गुजर गया था ,उसके बाद आईवीएफ के माध्यम से,  बाद में 2004 में जुड़वां लड़कों,जन्म दिया और तब तक Elon Musk   दो और कंपनी को बना चुके थे १ SpaceX २ Tesla, Inc ,उसके बाद २००६ में जस्टिन विल्सोना   ने २ बचो को और जन्म दिया ,उसके बाद Elon Musk के बिज़नेस में कुछ सही नहीं चलरहा था जिससे को की SpaceX ,Tesla, Incमें बे हिसाब पैसे खर्च हो रहे थे और कंपनियों को उस समय सफलता नहीं नहीं मिल रही थी|

और ये सब के चक्कर में उनका सारा टाइम अपने ऑफिस में ही बीतने लगा फिर वो अपने फैमिली को टाइम नहीं दे पा  रहे थे इसलिए उनकी वाइफ और उनके बिच भी चीजे ख़राब हो गयी और २००८ में  उनका तलाक हो गया पहली पत्नी जस्टिन से उनके ५ बच्चे हुए थे|

Elon Musk   की दूसरी वाइफ Talulah Riley,

छुट्टिया मानाने लंदन गए हुए थे वहा  पे उनकी मुलाकात तालुलाह रिले से हुई और जब वो वापस आने लगे तो वो भी उनके साथ आगि और २०१० में दोनों ने सादी कर ली ,उसके कुछ सालो बाद तालुलाह से तलाक हो गया था लेकिन २०१३ में दोनों ने फिर से सदी कर ली और २०१६ में फिर से उनका तलाक हो गया|

Elon Musk   की girlfriend क्लेयर बाउचर ( ग्रिम्स)

Elon Musk   की girlfriend क्लेयर बाउचर ( ग्रिम्स) पेसे से एक सिंगर है और इन दोनों २०१८ में ये खुलाशा किया की ये एक दूसरे को डेट कर रहे है २०२० में ग्रिम्स ने १ बच्चे को जन्म दिया जिसके पिता Elon Musk है ,लेकिन दोनों ने अभी तक सादी नहीं की है| 

Elon Musk   की कंपनियों का इतिहास |

,(1) Zip 2 – अखबारों को ऑनलाइन सिटी गाइड सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराती और लाइसेंस देती थी। इसे   Elon Musk और उनके भाई किम्बल मस्क  ने मिल कर 1995 में बनाई थी और बाद में अपनी हिस्सेदारी बीच दी उससे जो पैसे मिले उनसे उन्होंने नई  X.com  (PayPal) कंपनी में लगाया |

(2) PayPal – उस समय अमेरिका में सारे बिज़नेस इंटर नेट की तरफ सिफ्ट  हो रहे थे तो उसी समय Elon Musk ने एक कंपनी खोली जिसका नाम X .com  था और इसका काम ऑनलाइन पेमेंट गेटवे का था जो बाद में १९९८ में paypal के नाम से बनाया गया आगे चल कर इ कॉमर्स कंपनी ebay ने खरीद लिया 

(3)SpaceX-स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कार्पोरेशन अमेरिका की एक एयरोस्पेस निर्माता और अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी है, अपनी कई असफलताओ के बाद एलन की Elon Musk   कंपनी आज स्पेसएक्स से नासा जैसी और कंपनियों का मदद कर रही है. इस कंपनी ने काफी संघर्ष किया इनके सुरुवात के कइ  रॉकेट  विफल रही एक ऐसा समय आया की कंपनी के पास सिर्फ  एक रॉकेट लॉन्च करने का फंड्स बचा था अगर ये राकेट फिफल होता तो musk कंपनी को नहीं बचा पाते  २०१० में कंपनी ने पहला सफल लॉन्च किया उसके बाद स्पेस एक्स ने इतिहास रच दिया अपने हर एक उड़ान पे इतिहास रचते जा रही है क्यो की ये दुनिया में पहली प्राइवेट  कंपनी है जो space के फिल्ड में काम कर रही है और कई सक्सेस फुल लॉन्च किया है,

(4)Tesla, Inc -टेस्ला, इंक. पालो ऑल्टो, कैलिफोर्निया में स्थित एक अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन और स्वच्छ ऊर्जा कंपनी है। टेस्ला के वर्तमान उत्पादों में इलेक्ट्रिक कार, घर से ग्रिड-स्केल तक बैटरी ऊर्जा भंडारण, सौर पैनल और सौर छत टाइलें शामिल हैं।इस कंपनी का मेन मकसद सुद्ध ऊर्जा का उपयोग अधिक से अधिक चीजों में किया जा सके उस उद्देश्य से अपनि टेक्नोलोजी को विकसित करता है जैसे इलैक्ट्रिक कार सोलर पैनल इत्यादि

(5) openai – OpenAI एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता  artificial intelligence (AI) अनुसंधान प्रयोगशाला है जिसमें लाभकारी निगम OpenAI LP और इसकी मूल कंपनी, गैर-लाभकारी OpenAI Inc. शामिल है। कंपनी, जिसे, AI के क्षेत्र में अनुसंधान का संचालन करती है। मित्रवत एआई को बढ़ावा देने और विकसित करने का लक्ष्य इस तरह से है जिससे पूरी मानवता को लाभ हो। संगठन की स्थापना 2015 के अंत में एलोन मस्क, सैम ऑल्टमैन और अन्य लोगों द्वारा सैन फ्रांसिस्को में की गई थी, जिन्होंने सामूहिक रूप से यूएस $ 1 बिलियन का वादा किया था। मस्क ने फरवरी 2018 में बोर्ड से इस्तीफा दे दिया लेकिन वह डोनर बने रहे। 2019 में, OpenAI LP को Microsoft से US$1 बिलियन का निवेश प्राप्त हुआ।

(6)  neuralink-कंपनी को 2016 में लॉन्च किया गया था और पहली बार मार्च 2017 में सार्वजनिक रूप से रिपोर्ट किया गया था।न्यूरालिंक कॉर्पोरेशन एक न्यूरोटेक्नोलॉजी कंपनी है जो इम्प्लांटेबल ब्रेन-मशीन इंटरफेस (बीएमआई) विकसित कर रही है और इसकी स्थापना एलोन मस्क और अन्य ने की है। कंपनी का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को में है।

(7) The Boring Company-बोरिंग कंपनी (टीबीसी) एलोन मस्क द्वारा स्थापित एक अमेरिकी बुनियादी ढांचा और सुरंग निर्माण सेवा कंपनी है। इसकी वर्तमान और प्रस्तावित परियोजनाएं इंट्रा-सिटी (“लूप”) ट्रांजिट सिस्टम के लिए डिज़ाइन की गई हैं, बोरिंग कंपनी की स्थापना 17 दिसंबर 2016, लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया, में एलन मस्क ने किया था।  हालांकि कंपनी ने कहा है कि वर्तमान सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है ताकि वे लंबे अंतर-शहर मार्गों पर हाइपरलूप-आधारित परिवहन के लिए अंतिम संक्रमण का समर्थन कर सकें।

(8)Hyperloop– हाइपरलूप यात्री और माल परिवहन दोनों के लिए एक प्रस्तावित हाई-स्पीड मास ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम है। इस शब्द का आविष्कार आधुनिक ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट का वर्णन करने के लिए किया गया था।कंपनी को 1 जून 2014 को स्थापित किया गया और 12 अक्टूबर, 2017 को इसका पुनर्गठन और नाम बदल दिया गया।2016 में हाइपरलूप वन का नाम बदलने से पहले वर्जिन हाइपरलूप को हाइपरलूप टेक्नोलॉजीज के रूप में स्थापित किया गया था.हाइपरलूप को एक सीलबंद ट्यूब या कम वायु दाब वाली ट्यूबों की प्रणाली के रूप में वर्णित किया जाता है जिसके माध्यम से एक पॉड हवा के प्रतिरोध या घर्षण से मुक्त यात्रा कर सकता है। हाइपरलूप संभावित रूप से लोगों या वस्तुओं को एयरलाइन या हाइपरसोनिक गति से स्थानांतरित कर सकता है जबकि मौजूदा उच्च की तुलना में ऊर्जा कुशल है -स्पीड रेल सिस्टम। यह, यदि लागू किया जाता है, तो लगभग १,५०० किलोमीटर (९३० मील) से कम दूरी पर ट्रेन और हवाई जहाज की यात्रा की तुलना में यात्रा के समय को कम कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here