पर्सनल लोन क्या है | what is personal loan

0

1.पर्सनल लोन क्या है | what is personal loan

पर्सनल लोन unsecured Loan के श्रेणी में आता है जिसको कोई भी बैंक या financial institutions बिना किसी गैरेंटी या  सिक्युरिटी  के  दे देती है वो सिर्फ आप का इनकम सोर्स के बारे में इनकम प्रूफ मांगती अगर आप नौकरी करते है तो सैलरी स्लिप और अगर बिज़नेस करते है तो आप का income tax return (ITR) मांगती है  पर्सनल लोन लेने का प्रोसेस बहोत ही आसान होता है. आप के इनकम और सिबिल के आधार पे आप का लोन अमाउंट तय किया जाता है. इस लोन को लेने के बाद आप इसे कोई भी काम में उपयोग कर सकते है. स्टडी मेरीज ट्रैवलिंग मेडिकल ट्रटमेंट इत्यादि पर्सनल लोन को कोई भी ले सकता है चाहे वो बिज़नेस man हो या प्राइवेट & GOVT. सेक्टर काम करने वाला कोई भी वेक्ति हो लेकिन कुछ बैंक सिर्फ सैलरीड वेक्ति यानि जो नौकरी करता है private limited companies में करता हो या किसी भी public sector undertakings. including central. state and local bodies में करता हो उनको ही लोन पर्सनल लोन देती है,

2.पर्सनल लोन लेने की eligibility क्या है| What is the eligibility to take personal loan

जैसा की हमने आप को बताया की पर्सनल लोन unsecured loan की श्रेणी में  आता  है,इसलिए इसको पाने की एलिजिबिलिटी का मुख्य आधार आप की इनकम सोर्स पे आधारित होता है चाहे वो बिज़नेस सोर्स हो या सैलरी , अगर आप की सैलरी या इनकम  २००००  रू से कम है तो आप को micro  personal loan मिल सकता है micro personal loan १ लाख के निचे के अमाउंट वाले लोन को बोला जाता है.पर्सनल लोन के लिए अलग अलग बैंको की अलग अलग नियम है और इनकम के हिसाब से अलग अलग बैंको में  अलग अलग अमाउंट का लोन दिया  जाता है.और ये समय दर समय बदलते रहते है. पर्सनल लोन के लिए आयु   २१ साल से ६० साल के बिच की होनी चाहिए,

3.पर्सनल लोन का रेट ऑफ़  इंट्रस्ट कितना होता है| What is the rate of interest of personal loan

पर्सनल लोन  का  rate of interest बैंक खुद तय करती है इसलिए अलग अलग बैंको का अलग अलग  rate of interest है लेकिन न्यूनतम ९% और अधिकतम ३६% तक बैंक्स या वित्तीय संस्थाए  ​interest  ले रही है,

 HDFC BANK Personal laon interest rate    –    10.50% to 21.00% per annum

Icici bank Personal laon interest rate  – 10.5% to 19% per annum

Sbi Personal laon interest rate – 9.60% p.a. – 15.65% per annum

 Axis Personal laon interest rate – 12% p.a. – 24% per annum

PNB Personal laon interest rate – 8.95% p.a. – 14.50% per annum

4.पर्सनल लोन लेने का तरीका | How to take personal loan,

पर्सनल लोन के लिए आप सबसे पहले उस बैंक में अप्लाई कीजिये जिस बैंक में आप का सेविंग अकाउंट या सैलरी अकाउंट हो आप ऐसे ऑनलाइन या फिर ऑफ़ लाइन कस्टमर केयर पे फोनकर के request डाल  सकते है और इसकेअलावा आप जिस ब्रांच में आप का अकाउंट है वहा  पर विजिट कर के ब्रांच से ही अप्लाई करवा सकते है.और इसके अलावा कुछ (NBFC)Non Banking Financial Company से आप लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करसकते है इन कंपनी से लोन लेने के लिए  किसीभी बैंक का अकाउंट चल जायेगा ,

5.आप को पर्सना लोन कितना मिल सकता है और आप को  जरूवत कितनी है पहले इसका आकलन ऐसे करे,

 आप को पर्सनल लोन के लिए सबसे पहले ये चेक करे की  आप की इनकम कितनी है और हर मंथ कितना (EMI) पेय कर सकते है। इसके साथ ये जरूर जान ले की आप का और कोई लोन तो नहीं चल रहा जिसकी किस्ते जा रहा हो और सबसे जरुरी चीज आप का (CIBL)सिबिल की रेटिंग कितनी है। अगर आप की किस्ते और जो नया लोन लेंगे उसकी किस्ते आप की इनकम का कितना प्रतिसत है उस आधार पे बैंक आप को जज करेगी की कितना लोन मिले की आप की किस्ते आसानी से बिना कोई रुकावट के बैंक के पास आती रहे,

6.पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कौन कौन  बैंको में कर सकते है | Who can apply personal loan online in which banks?,

आज के समय में आप हर बैंक की वेबसाइट पर जा कर किसी भी तरीके के लोन के लिए अप्लाई या request दाल सकते है,

7.पर्सनल लोन के लेने के लिए डॉक्यूमेंट | Documents for taking personal loan,

पर्सनल लोन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट एक id proof,ek address proof,सैलरी स्लिप /अकाउंट स्टेटमेंट ३ महीने या ६ महीनेतक का ये अलग अलग बैंको पर डिपेंड करता है,

 Id proof  – pan card /adhar card

 Address proof-adhar card /voter id /bank passbook/credit card statement /bank statment /electricity bill,

8.क्या लोन की कैटगरी में पर्सनल लोन लेना आसान और सही है | Is it easy and right to take a personal loan in the loan category?

पर्सनल लोन और लोन की श्रेणी में लेना आसान और सही है क्युकी ऐसे आप बिना गारेंटर और सिक्यूरिटी  के ले सकते है और ये पैसा सीधे रुप  से आप के अकाउंट में आ जाता है जिससे आप किसी भी काम के लिए उपयोग कर सकते है  सदी हो।शिक्षा मेडिकल यात्रा किसभी काम के लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here