Budget top 10 electric car in india | भारत में १० इलैक्ट्रोनिक कार जो आप के बजट में है

0

Mahindra XUV300 electric car

Mahindra XUV300 electric car – महिन्द्रा एक्सयूवी 300 ई वी कार कों महिन्द्रा कंपनी के द्वारा बनाया गया यह कार 500 किलोमीटर त दिलक की रेंज दे सकता है यह कार काफी मजबूत अवस्था में बनाया गया वहीं इस कार में बैटरी रेंज के बारे में बात करें तो इस कार में दो प्रकार के अलग अलग बैटरी लगाए गए एक बैटरी में 250 से 300 किलोमीटर तक की रेंज हो सकती है यह कार 2022 में लॉन्च कर दिया गया था लेकिन इसी कार को किसी कारणवश 2023 में इस कार का नाम एक्सयूभी 400 रखा गया है इस कार में पांच सीट होते हैं इस कार को चार्ज होने में 7-8 घंटे लगते हैं और इसको एक बार चार्ज कर देने पर यह कार 375 किलोमीटर दूरी तय करता है महिन्द्रा एक्सयूवी 300 ईवी कार की कीमत अभी मार्केट में 15,00,000 के आस पास होगा, Mahindra XUV300 electric  car  इस कार की लॉन्च डेट १५ अगस्त के आस  पास कंपनी ने बताया है,

Tata Tiago electric car

Tata Tiago electric car – अब बात आता है टाटा ए वी टिगोर का टाटा ए वी टिगोर भी एक इलेक्ट्रॉनिक कार है जिसे टाटा मोटर्स द्वारा निर्माण किया गया है इस वाहन में बहुत ही सेफ्टी का ध्यान रखा गया इस कार में अन्य कार के मामले में यह कार न्यूनतम प्रदूषण देता है इस कार का माइलेज भी बहुत अच्छा होता है इस कार को आप 123 किमी प्रतिघंटा के चाल से चला सकते हैं इस कार के बैटरी को 0 से 80% चार्ज होने में लगभग आठ घंटा का समय लगता है इस कार का माइलेज लगभग 306 किलोमीटर तक हो सकता है इसमें एक्सचेंज जम्बल  बैटरी आता है और इस कार को एक बार फुल चार्ज कर देने पर यह 306 किलोमीटर दूरी तय करता है इस कार की लंबाई लगभग 3.992 मीटर होता है ओर चौराई 1.677 मीटर होते हैं आर ऊँचाई लगभग 1.537 मीटर होता है इस कार का कीमत मार्केट में लगभग 12,00,000 से 14,00,000 के बीच में हो सकता है

Tata Nexon Electric Car

Tata Nexon Electric Car – इसके बाद आपका आता है टाटा नेक्सन एवी कार टाटा नेक्सॉन ए वी कार भी एक इलेक्ट्रॉनिक कार है इस कार का निर्माण टाटा मोटर्स द्वारा बनाया गया है इस कार को लॉन्च करने का एक खास मकसद था की इस कार से प्रदूषण कम होता है इस कार में 30.2 kwh पावर का बैटरी पैक और इसके साथ 95 kw का मोटर आता है इस कार को फुल चार्ज करने में लगभग 8-9 घंटे लगते हैं इसके अलावा एक डायरेक्ट डीसी फास्ट चार्जिंग आता है इस का उपयोग करके आप लगभग 60 मिनट में ही इस कार को फुल चार्ज कर सकते हैं इस कार का रेंज लगभग 312 किलोमीटर है एक बार चार्ज कर देने पर यह कार 312 किलोमीटर तक चल सकता है इस कार की लंबाई लगभग 3.994 मीटर है और चौराई लगभग 1.811 मीटर है साथ ही इसकी ऊँचाई 1.607 मीटर है टाटा नेक्सन एवी कार का कीमत अभी मार्केट में लगभग 14,00,000 से 17,00,000 के बीच में है

Mahindra E Verito Electric Car

Mahindra E Verito Electric Car -अब बात आ गई महिन्द्रा ई वेरिटो कार की महिन्द्रा ई वेरिटो कार एक तरह से बिजली पर चलने वाला कार है अर्थात् यह भी एक इलेक्ट्रॉनिक्स कार है इस कार को महिन्द्रा कंपनी द्वारा तैयार किया गया है इस कार का उपयोग ज्यादातर लोग टैक्सी चलाने के लिए करते हैं इस कार में 21.2kwh का बैटरी लगा होता है और इसके साथ ही 30.5kw का इलेक्ट्रॉनिक मोटर लगा होता है यह कार आपको स्थिरता प्रदान करेगा इस कार को चार्ज होने में 11 घंटे का समय लगता है चाहे तो आप इसे डायरेक्ट डीसी फास्ट चार्जिंग के माध्यम से आप इसे मात्र 1 घंटे में ही चार्ज कर सकते हैं वहीं इस कार की माइलेज की बात करें तो इस कार का माइलेज लगभग 110 किलोमीटर है इस कार की लंबाई लगभग 4.277 मीटर है और चौराई लगभग 1.740 मीटर है और इस कार की ऊँचाई 2.470 मीटर है इस कार का दाम अभी मार्केट में लगभग 9.13 लाख से शुरू होकर 9.46 लाख के बीच हो सकता है इस कार्य में सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है

MG Comet Electric Car

MG Comet Electric Car -अब आता है बात mg comet ev इलेक्ट्रिक कार का यह कार भी एक इलेक्ट्रॉनिक कार है इस कार को एमजी कंपनी ने लॉन्च किया यह कार को भारतीय बाजार में 26 अप्रैल को लॉन्च किया गया था इस कार को कंपनी वालो ने काफी छोटा साइज में बनाया कंपनी वालों ने कहा है की यह कार उन लोगों के लिए बनाया गया है जो शहर में ज्यादा ड्राइविंग करते और साथ ही अपने साथ कम सामान ले जाते इस कार की लंबाई लगभग 2974 एमएम है और इसकी चौड़ाई लगभग 1505 एम एम है इस कार में लगभग चार लोग को बैठने की जगह मिलती है इस कार में 17.3kwh का बैटरी दिया जाता है इस कार को 0 से 80% चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है इस कार को फुल चार्ज करने के बाद यह कार लगभग 230 किलोमीटर दूरी तय कर सकता है यह कार देश की सबसे कम कीमती कार में गिनी जाती है इस कार की कीमत मात्र अभी मार्केट में लगभग 7.98 लाख के आसपास हो सकता है

Nissan Leaf Electric Car

Nissan Leaf Electric Car -अब बारी आती है निशान लीफ इलेक्ट्रॉनिक कार की यह भी एक इलेक्ट्रॉनिक कार ही है इस कार को निशान लीफ कंपनी द्वारा बनाया गया है यह कार पर्यावरण का दोस्त है इसका मतलब हुआ कि यह कार भी कम प्रदूषण फैलाता है इसलिए यह पर्यावरण का मित्र है पहली बार इस कार को भारत मैं 2010 में पेश किया गया था इस कार की बैटरी का क्षमता 40kwh से लेकर 62kwh तक के बीच हो सकता है यह बैटरी वाहन को चार्ज किया करता है इस कार को चार्ज होने में लगभग 8-10 घंटे का समय लगता है और जब आप इसे एक बार फुल चार्ज कर देंगे तो यह लगभग 270 से 280 किलोमीटर दूरी तय कर सकता है इस कार का कीमत अभी मार्केट में लगभग 32 लाख हो सकता है इस कार की लंबाई लगभग 4.48 मीटर और चौराई लगभग 1.79 मीटर हो सकता है

Kia EV6 Electric Car

Kia EV6 Electric Car -अब आता है बात kai ev इलेक्ट्रिक कार की इस कार को kia kampani ने बनाया है इस कार में कंपनी ने 77.4kwh क्षमता वाला एक लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जाता है पी जो सिंगल चार्ज में लगभग 708 किलोमीटर दूरी तय कर सकता है इस कार में एक बहुत बड़ा खासियत की इस कार को 5 मिनट में चार्ज करके 112 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है इस कार की लंबाई की बात करें तो 4680 एमएम और चौराहे की बात करें तो आसान 1880 एमएम है और इस कार की ऊँचाई की बात करें तो लगभग 1550 एमएम है इस कार में 173 kw पावर का एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाता है जो इस कार के बैटरी को चार्ज करता है यह कार मात्र 6.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर /घंटा का स्पीड दे सकता ऐसा कंपनी ने कहा है कि इस कार को फुल चार्ज कर देने पर यह कार लगभग 510 किलोमीटर दूरी तय कर सकता है अगर इस कार के कीमत के बारे में बात करे तो इस कार की कीमत अभी मार्केट में 60,00,000 से 65,00,000 के बीच में आपको दिया जा सकता है

Volvo XC40 Recharge Electric Car

Volvo XC40 Recharge – अब बात आ जाती है Volvo XC40 Recharge इलेक्ट्रॉनिक कार की यह कार भी पूर्णतः इलेक्ट्रॉनिक कार है इस कार को Volvo कंपनी द्वारा तैयार किया गया है यह कार उच्च क्वालिटी और इसमें सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है इस कार में एक इलेक्ट्रानिक मोटर होता है यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से हमें 4.09 सेकंड मैं पहुंचा सकती है इस कार को चार्ज होने में लगभग 40 मिनट का समय लगता है एक बार यह चार्ज हो जाने पर यह कार 250 से 300 किलोमीटर दूरी तय करता है इस कार की लंबाई लगभग 442.5 सेंटीमीटर है और चौड़ाई लगभग 270.2 सेंटीमीटर है इस कार में चार दरवाजा और पांच सीटों का इस्तेमाल किया गया है इस कार की कीमत अभी मार्केट में लगभग 57,00,000 के आस पास में हो सकता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here