CIBIL क्या है | What is CIBIL ?
एक कंपनी है जो सन २००० में R B I के द्वारा बनायीं गयी Siddiqui Committee के recommendations पर बनायीं गयी थी . जिसको TransUnion CIBIL Limited or Credit Information Bureau India Limited के नाम से जाना जाता है .CIBIL का काम इंडिया में उन वेक्तियो का क्रेडिट रिकॉर्ड रखना है जो इंडिया के किसी भी वित्तीय संस्थान से लोन या कर्ज लेते है ये दो प्रकार के होते है,1 Secured Loan, 2 Uncensored Loan, और CIBIL इस क्रेडिट हिस्ट्री डेटा का उपयोग (NBFC) और बैंको से साँझा करती है
सिबिल का फुल फॉर्म क्या है?
सिबिल ( CibIL )का फुल फॉर्म Credit Information Bureau India Limited है
CIBIL स्कोर लोन के लिए कितना होना चाहिए |
कोई भी लोन के लिए CBIL स्कोर 750 से कम नहीं होना चाहिए. न्यूनतम आवश्यकता का स्कोर 750 है
सिबिल स्कोर में सुधार के तरीके क्या हैं?| how to improve cibil score|
सिबिल स्कोर सुधरने के तरीके :-
>अगर आप का किसी बैंक के साथ कोई लोन या क्रेडिट कार्ड या और कोई लोन डिफाल्ट में है यानि बैंक ने उसे NPA कर रखा है तो उसे आप कभी सेटल न कराये उसे foreclose कराये
>अगर आप के अकाउंट से किसी भी लोन की ( E M I ) कटती है तो आप कोसिस करे की वो बाउंस न हो, अगर आप की EMI बाउंस हुई है आप के लोन क्लोज होने के बाद आप का सिबिल सही हो जायेगा जो EMI बाउंस होने की वजह से कुछ पॉइंट काम हुए थे,
>अगर आप ने अपने किसी लोन या क्रेडिट कार्ड का सेटलमेंट कराया है और आप का सिबिल की रेटिंग उसकी वजह से डाउन हुई है तो आप के पास सिबिल में रेटिंग सुधरने के लिए २ तरीके है
1-सेटलमेंट के बाद भी आप अपने बचे हुए पैसे पेय कर सकते है जिस भी बैंक से आप ने लोन या क्रेडिट कार्ड सेटल कराया था उससे संपर्क करे ओरे बचे हुए अमाउंट का foreclosure लेटर ले कर लोन क्लोज कर ले.
2-आप ने जो सेटलमेन्ट कराय है उसके अमाउंट को चेक करे मन लीजिये की आप की देनदारी १ लाख थी लेकिन आप ने ५० हजार में सेट्लमेंट कर लिया था अब आप को १ लाख के आस पास का secured loan लेना होगा और उसकी EMI टाइम पे पेय करते रहना होगा लोन क्लोज होते ही आप का सिबिल की रेटिंग सुधर जाएगी सेटलमेंट के बाद secured loan मिल जाते है,
सिबिल स्कोर ख़राब कैसे होता है|
किसी बी लोन या क्रेडिट कार्ड का अमाउंट टाइम पे न पेय करने से सिबिल सिबिल ख़राब होता है यानि सिबिल की रेटिंग कम होती है EMI बाउंस होने से भी
सिबिल से नाम कैसे हटाए?| क्या सिबिल से नाम हटा सकते है?|
सिबिल से नाम नहीं हटाया जा सकता, क्यों इसके लिए आप को सिबिल काम कैसे करता है उसे समझना होगा
अगर कोई भी इंसान/company भारत मे कोई भी लोन या किसी भी तरह का क्रेडिट किसी भी financial institutions /बैंको / NBFC से लेता है तो ये जानकारी सिबिल में financial institutions /बैंको/NBFC. द्वारा अपडेट कर दी जाती है और वहा से आप की क्रेडिट इतिहास सिबिल में अपडेट होना इस्टार्ट हो जाता है की आप ने कोण से मंथ में EMI पेय की है या बाउंस कराई है कोण सा लोन क्लोज किया है सारी चीजे टाइम टाइम पर अपडेट होती रहती है,
personal loan के लिए सिबिल कितना होना चहिये|
personal loan के लिए सिबिल स्कोर 750 से ऊपर होनी चाहिए ,
home loan or car loan के लिए सिबिल कितना होना चहिये|
home loan or car loan के लिए सिबिल स्कोर 750 से ऊपर होनी चाहिए ,